Last modified on 29 जून 2008, at 13:44

गई हैं रूठ कर जाने कहाँ वो चाँदनी रातें / साग़र पालमपुरी

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 29 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर 'साग़र' पालमपुरी }} Category:ग़ज़ल गई हैं रूठ कर जाने ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गई हैं रूठ कर जाने कहाँ वो चाँदनी रातें

हुआ करती थीं तुम से जब वो पनघट पर मुलाक़ातें


ये बोझल पल जुदाई के ये फ़ुरक़त की स्याह रातें

महब्बत में मुक़द्दर ने हमें दी हैं ये सौग़ातें


पुरानी बात है लेकिन तुम्हें भी याद हो शायद

बहारों के सुनहरे पल महब्बत की हसीं रातें


यूँ ही रूठी रहोगी हम से अय जान—ए—ग़ज़ल कब तक

हक़ीक़त कब बनेंगी तुम से सपनों की मुलाक़ातें


मैं वो सहरा हूँ ‘साग़र’! जिस पे बिन बरसे गए बादल

न जाने किस समंदर पर हुई हैं अब वो बरसातें