भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़म सदा के लिए हमसफ़र हो गया / महावीर प्रसाद ‘मधुप’

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:57, 17 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महावीर प्रसाद 'मधुप' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़म सदा के लिए हमसफ़र हो गया
दिल रहा दिल न, पीड़ा का घर हो गया

बदनसीबी का आलम न कुछ पूछिए
हर किनारा बदल कर भँवर हो गया

बेरहम देवता का पसीजा न दिल
हर क़लामे-दुआ बेअसर हो गया

हो गई जिस पे उसकी निगाहे-करम
जे़र से वो जहाँ में जबर हो गया

आदमी को निगलने लगा आदमी
इस क़दर आदमी जानवर हो गया

मौत सस्ती है महंगी हुई ज़िन्दगी
आम चर्चा यही दर-बदर हो गया

बात इतनी सी थी मुँह पे सच कह दिया
दोस्त, दुश्मन इसी बात पर हो गया

हम बहारों का मुँह ताकते रह गए
सारा गुलशन उन्हीं की नज़र हो गया

गै़र कोई न था, सब थे अपने जहाँ
अजनबी सा वही कुल शहर हो गया

ढल गया दर्द जो भी ग़ज़ल में ‘मधुप’
दिल की दुनिया में बस कर अमर हो गया