Last modified on 13 फ़रवरी 2012, at 23:10

घटा / प्रेमशंकर रघुवंशी

साँसों का संगम
देखा

देखा अधरों का
मिलन

खिलन देखी
देह की

देखी आत्मा की
छटा

घटा देखी
प्यार की !!