Last modified on 12 अगस्त 2011, at 01:36

चुप तो किसी भी बात पर रहते नहीं हैं हम / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


चुप तो किसी भी बात पर रहते नहीं हैं हम
ऐसा ही कुछ है पर जिसे कहते नहीं हैं हम

छूटे हैं जब से आपकी पलकों की छाँह से
पल भर कहीं भी चैन से रहते नहीं हैं हम

किश्ती भँवर में छोड़ दें, डाँड़ों को तोड़ दें
तेवर, ऐ ज़िन्दगी तेरे सहते नहीं हैं हम

लोगों ने बात-बात में हमको दिया उछाल
शायर तो अपने आप को कहते नहीं हैं हम

एक शोख़ की नज़र ने खिलाये हैं ये गुलाब
यों ही हवा की तान पे बहते नहीं हैं हम