Last modified on 26 अगस्त 2017, at 13:46

छूट चुकी आदत / स्वाति मेलकानी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आलस्य और ऊब भरे ये दिन
कहीं नहीं पहुँचते
सिवाय एक उदास शाम
और अंधेरी रात के।
दिनों की उबासी
और रात की उदासी का रिश्ता
मजबूत ना सही
पर पुराना जरूर है।
रात और दिन को
साथ-साथ चलते
बीती हैं सदियाँ
और सदियों का हिसाब
बाकी है अब भी।
इन दिनों बन्द हैं
वे सारे दरवाजे
जिनसे झाँकते उजाले
आ बैठते थे भीतर।
और चलती थी बहस
अंधेरों से आगे
उजले शहरों के
लम्बे रास्तों की।
सफर की मुश्किलों के अफसाने
चाव से सुनाए जाते थे।
उन दरवाजों पर
अब भी नहीं हैं ताले
पर
उन्हें खुलता देखने की
एक आदत थी
जो छूट चुकी है।