जब परिन्दा उड़ान बदलेगा ।
देखना आसमान बदलेगा ।
हाथ गीता पे अपने रख कर तू,
बोल कितने बयान बदलेगा ।
गुमशुदा हो गया है आज कहाँ,
कह रहा था जहान बदलेगा ।
जुगनुओं की मदद से सूरज का,
क्या भला ख़ानदान बदलेगा ।
कितनी जद्दोजहद के बाद भी वो,
एक नन्हीं-सी जान बदलेगा ।
तीर वो ही ना चूकने वाले,
हर दफ़ा बस कमान बदलेगा ।
क़ैद पिंजरे में ख़ुद भी रह के वो,
पंछियों की ज़ुबान बदलेगा ।
अपने चेहरे महज़ बदलने को,
और कितने मकान बदलेगा ।