Last modified on 27 मार्च 2009, at 19:13

जहाँ भी आबो-दाना हो गया है / गोविन्द गुलशन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:13, 27 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द गुलशन |संग्रह= }} <Poem> जहाँ भी आबो-दाना हो ग...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहाँ भी आबो-दाना हो गया है
वहीं अपना ठिकाना हो गया है

हमारे ख़्वाब का ताबीर से अब
तअ'र्रूफ़ ग़ायबाना हो गया है

हम अपने दिल का सौदा कर तो लेते
मगर दुश्मन ज़माना हो गया है

खिलौने के लिए करता नहीं ज़िद
मेरा बच्चा सयाना हो गया है

लिखा था उसने जो परदेस जाकर
वो ख़त भी अब पुराना हो गया है