Last modified on 14 दिसम्बर 2008, at 13:51

जिसको चाहा उसी के साथ रहे / जहीर कुरैशी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 14 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसको चाहा उसी के साथ रहे
नाव बन कर नदी के साथ रहे

है निरापद न ज़िन्दगी कोई
हादसे हर किसी के साथ रहे

आगे बढ़ने के कुछ निजी नुस्ख़े
हर सफल आदमी के साथ रहे

एक पत्नी सजी रही घर में
वो उधर प्रेयसी के साथ रहे

जो कमल कीच से दिखे ऊपर
मूलत: गन्दगी के साथ रहे

मोह-माया लगी रही जब तक
साँप भी केंचुली के साथ रहे

खुद से मिल कर भी मिल नहीं पाए
हम किसी अजनबी के साथ रहे.