Last modified on 24 मार्च 2014, at 14:12

जिससे मुझ ‘आनन्द-रूप’ को / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 24 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिससे मुझ ‘आनन्द-रूप’ को मिलता है अति परमानन्द।
सदा-खिला जिससे खिल उठता है, वह मधुर कौन-सा छन्द?
जिससे नित्य-तृप्त मुझमें जग उठती सहज अतृप्ति अपार।
मचला नित रहता मन मेरा जिसके लिये अमन अविकार॥
मैं रस-रूप स्वयं जिसके रस-‌आस्वादन को बना अधीर।
रहते नित्य देखते मेरे नेत्र अतृप्त बहाते नीर॥
राधे! एक तुम्हीं हो मेरी वही मधुरतम मजुल मूर्ति।
हो सकती न कदापि किसी से रचक मात्र तुम्हारी पूर्ति॥
नहीं बजारू सौदा हो तुम, नहीं लेन-देन व्यापार।
शुद्ध प्रेम का मधुर उछलता हो अनन्त रस-पारावार॥