Last modified on 26 फ़रवरी 2018, at 16:48

जिस्म की ज़िद है सर पे कोई छत ही हो / सूरज राय 'सूरज'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:48, 26 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरज राय 'सूरज' |अनुवादक= |संग्रह=ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस्म की ज़िद है सर पर कोई छत ही हो।
आशियाँ अपना हो चाहे तुर्बत ही हो॥

मैं मुहब्बत हूँ मुझको चुरा ले कोई
क्या ज़रूरी है कि मेरी कीमत ही हो॥

खोल लेने दो पलकें मुझे लाश की
आँख की पुतलियों में कहीं ख़त ही हो॥

उसके अश्कों ने मुझको छला बारहा
मैंने जब-जब भी सोचा नदामत ही हो॥

सोचकर वह ये आया मेरी क़ब्र पे
काश उसकी तरह मुझको फ़ुर्सत ही हो॥

टांक दी आँख चौखट में तकते हुये
उसके आने का दिन अब क़यामत ही हो॥

वो मेरे दिल में रहने को कह दें कभी
इस बहाने मकां की मरम्मत ही हो॥

तू सरापा किसी का हो मुमकिन नहीं
कुछ हो तुझमे मेरा चाहे नफ़रत ही हो॥

नाम से आग "सूरज" के बेची गई
क्या पता ये दियों की शरारत ही हो॥