Last modified on 11 जनवरी 2009, at 19:32

झगड़ा किया था जिसने कल रात ज़िन्दगी से / ज्ञान प्रकाश विवेक

218.248.67.35 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:32, 11 जनवरी 2009 का अवतरण

झगड़ा किया था जिसने कल रात ज़िन्दगी से
अब बोलता नहीं है वो आदमी किसी से

पाबंदियाँ लगा कर तुम बीन पर ये सोचो
क्या वश में कर सकोगे विषधर को बाँसुरी से

सागर के पाँव में जो हो जाती है समर्पित
ये भाव बन्दगी के सीखेंगे हम नदी से

रखते हैं चाँदनी के वो हाथ पर अंगारे
जबसे हुए हैं उनके सम्बन्ध तीरगी से

ये धूप की चटाई बैठा हुआ हूँ जिसपर
तुमको बिछानी हो तो ले जाइये ख़ुशी से.