भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झरर-झरर मेघों से / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:34, 29 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह=ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झरर-झरर मेघों से
फूट पड़ा नेह
झूम उठी नदिया
इठलाया है ताल
कूलों ने चूम लिये
लहरों के गाल
सीपी में कैद हुआ
मोती सा मेह
मेड़ों से बतियाते
चुपके से खेत
पोर पोर भींज उठी
नदिया की रेत
मदमाई धरती की
अलसाई देह
बिजुरी से डर-डर के
दुबक रही धूप
झीलों में झॉंक रहे
बदरा निज रूप
मेघों की गर्जन सुन
काँप रहे गेह