Last modified on 17 फ़रवरी 2014, at 13:10

तन बचाने चले थे / रामावतार त्यागी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 17 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामावतार त्यागी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तन बचाने चले थे कि मन खो गया
एक मिट्टी के पीछे रतन खो गया

घर वही, तुम वही, मैं वही, सब वही
और सब कुछ है वातावरण खो गया

यह शहर पा लिया, वह शहर पा लिया
गाँव का जो दिया था वचन खो गया

जो हज़ारों चमन से महकदार था
क्या किसी से कहें वह सुमन खो गया

दोस्ती का सभी ब्याज़ जब खा चुके
तब पता यह चला, मूलधन ही खो गया

यह जमीं तो कभी भी हमारी न थी
यह हमारा तुम्हारा गगन भी अब खो गया

हमने पढ़कर जिसे प्यार सीखा था कभी
एक गलती से वह व्याकरण भी खो गया.