Last modified on 15 अप्रैल 2018, at 12:09

तेज कदम राहें / हेमा पाण्डेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 15 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनी ख्वाहिशों की लगाम
अपने हाथ में लेकर
अपने मर्जी का मालिक बनकर
अनजानी पगडंडियों पर
चलने का जोखिम,
आनन्द जोखिम लेने में
अपना सूरज खुद बनाने में
अपनी राहे खुद चुनने में
मर्जी का मालिक बनने में
सफर कठिन हो सकताहै
लेकिन होगा मुकम्मल
एक सफर है
जो न जाने कब शुरू हुआ
कब खत्म होगाएक
औरत का सफर
इस सफर में कुछ
और दिल मिले
एक जैसी उम्मीदों
संकोचों हौसलों
 लगातार ताजी हवा की
खिड़कियों के साथ
इस सफर के कई किससे
सच्चे, असल नाम के
ये सफर किसी के नाम
उसके काम, सफलताओं का नही
सफर है खुद को ज़िंदा रखते हुए
नाम है आगे बढ़ने का
एयर होस्टेस की अच्छी बात
 सबसे पहले करे सुरझा खुद की
कितनी सच्ची, कितनी अच्छी