Last modified on 13 जुलाई 2013, at 18:40

तेरा यश / अनिता भारती

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 13 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हे महामना अम्बेडकर!
अर्पित तुम्हें श्रद्धासुमन
दु:खों से कराहती
पिसती जनता को
किया तुम ने समुन्नत

हे महामना अम्बेडकर
अर्पित तुम्हें श्रद्धासुमन
महाड़ औऱ कालाराम मन्दिर संघर्ष
आदर्श हमारे आन्दोलन का़
कर 'मनुस्मृति- दहन'
किया दहन हिन्दू धर्म का

हे महामना!
अर्पित तुम्हें श्रद्धासुमन
तुम्हारा कर्म आदर्श हमारा
तुम्हारे सिद्धान्त मार्ग प्रशस्त करे हमारा
तेरी करूणा
मानव को मानव बनाती
तुम्हारी लड़ाई
दलितों में स्वाभिमान जगाती
तुम्हारी चिन्ता
स्त्रियों को अधिकार दिलाती
तुम्हारा यश गा उठे जन-जन

हे महामना!
अर्पित तुम्हें श्रद्धासुमन!