Last modified on 4 मई 2018, at 13:21

थर्मामीटर / महेश आलोक

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 4 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश आलोक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

और उसकी तयशुदा तटस्थता
मुझे उतना परेशान नहीं कर रही है जितना बुखार

मैं उसकी तरफ पूरी नैतिकता से देखता हूँ

इसलिये नहीं कि उसका विलक्षण सौन्दर्य
उसकी तटस्थता को स्वाभाविक तर्क दे रहा है
या अपनी सेवाएं अर्पित करके उसका पारदर्शी शरीर
सेवक भाव से भर जाएगा

या उसकी आँखों की चमक
मेरे चेहरे की चमक से फिलहाल
ज्यादा प्रसन्न है

और मैं उसे उठाता हूँ। बाएं होंठ की तरफ
जिह्वा के ठीक नीचे जो तालु है वहाँ
उसे पूरी सजगता से रखता हूँ।शायद यह
उसके जीवन का सबसे सुखद क्षण है

अगर मेरा अनुमान सही है तो उसका पारा चढ़ रहा है
कहना मुश्किल है कि पारा चढ़ने का मुहावरा
उसके प्रयोग के साथ प्रचलन में आया कि मुहावरा
पहले से था

यहाँ यह बहस निरर्थक है कि
मेरे नजदीक आने से पहले बुखार आने की सूचना
उसे कैसे मिल जाती है
जैसे यह बहस निरर्थक है कि उसकी तुलना समय के साथ करना
उसके आत्यन्तिक चरित्र को किस सीमा तक
पकड़ना है

तो मित्रों! फिलहाल मुझे माफ करें
एक सौ तीन से कुछ ज्यादा बुखार कम नहीं होता और नियमानुसार
मुझे आराम की सख्त जरुरत है