Last modified on 2 जनवरी 2017, at 12:26

देश की धरती उगले सोना वो भी लिखो तरक़्क़ी में / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 2 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देश की धरती उगले सोना वो भी लिखो तरक़्क़ी में
आधा मुल्क भूख में सोता वो भी लिखो तरक़्क़ी में।

देशप्रेम, एकता, समन्वय का भी जाप करो लेकिन
जात-पात जो टुकड़ा-टुकड़ा वो भी लिखो तरक़्क़ी में।

सत्य-अहिंसा-मानवता का पाठ बराबर पढ़ा करो
सरेराह जो पड़ता डाका वो भी लिखो तरक़्क़ी में।

ऊपर-ऊपर आदर्शों की लंबी-चौड़ी बातें हों
नीचे-नीचे चालू धंधा वो भी लिखो तरक़्क़ी में।

बेकारी, भुखमरी, ग़रीबी के कोडे़ खाता फिर भी
हाथ जोड़कर खड़ा जो बंदा वो भी लिखो तरक़्क़ी में।
 
फ़ैशन में जो घूमे नंगा लिखो तरक़्क़ी में वो भी
फटेटाट में जो अधनंगा वो भी लिखो तरक़्क़ी में।