Last modified on 16 अगस्त 2013, at 21:30

दौर-ए-सबूही शोला-ए-मीना रक़्साँ छाँव में तारों की / 'रविश' सिद्दीक़ी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविश' सिद्दीक़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> दौर-ए-स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दौर-ए-सबूही शोला-ए-मीना रक़्साँ छाँव में तारों की
पीर-ए-मुग़ाँ ने जाम उठाया ईद हुई मय-ख़्वारों की

कितने ही दर खुल जाएँगे जोश-ए-जुनूँ को बढ़ने दो
बंद रहेगा क्या दर-ए-ज़िंदाँ ख़ैर नहीं दीवारों की

काफ़िर-ए-इश्क़ समझ कर हम को कितने तूफ़ाँ उठते हैं
दिल की बात को किस से कह दें बस्ती हैं दीं-दारों की

पास-ए-अदब से इक काँटा हम ने चुना है पलकों से
आख़िर कुछ ताज़ीम थी लाज़िम दश्त-ए-वफ़ा के ख़ारों की

कितने दुख के दिन बीते हैं उस का भी था होश कहाँ
अपने हाल को कुछ समझा हूँ सूरत से ग़म-ख़्वारों की

ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ राज़ की जूया बाद-ए-सबा यकसर ग़म्माज़
बत तिरी ख़लवत तक पहुँची हम वहशी आवारों की

मौसम-ए-गुल रानाई ने दश्त में डेरे डाले हैं
तुम भी ‘रविश’ अब घर से निकलो रूत आई है बहारों की