Last modified on 14 मई 2018, at 15:40

नानक की पत्तल / नईम

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:40, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नानक की पत्तल, फरीदा का भात,
खाकर निहंगो, हुए हम कुजात।

मगरये बरहमिन न शेखों का अन्न,
जिसे खाके मनुवाँ हमारा प्रसन्न
ये मेहनत, मुहब्बत का प्रतिदान है-
चलो चल के खुद को ही कर डालें धन्न।

भरे पेट वालों की मंशा है ये-
कि मरे, मर ही जाए ये भूखी जमात।

बड़ा आदमी सूकरों श्वान से,
न खेले कोई धर्मों-ईमान से,
किए अपने अंतःकरण ग़र हलाक-
न रह पाएँगे हम भी इंसान-से।

खुदा जाने चौकों से ये कब तलक-
झगड़ती रहेंगी कड़ाही-पराँत।

न कुल गोत्र, जातें, किताबें न ग्रंथ,
नहीं कोई मज़हब, नहीं कोई पंथ;
जिए आदमीयत तो जिं़दा हूँ मैं-
हूँ बंदों का बंदा, नहीं कोई संत।

कि शामों की झोली में उठकर के हम
गृहस्थों को दे आएँ बेख़ौफ रात।