Last modified on 16 अगस्त 2013, at 20:06

नासेहा फ़ाएदा क्या है तुझे बहकाने से / रजब अली बेग 'सुरूर'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रजब अली बेग 'सुरूर' }} {{KKCatGhazal}} <poem> नासे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नासेहा फ़ाएदा क्या है तुझे बहकाने से
कार-ए-हुश्यार कहीं भी हुआ दीवाने से

न ग़रज़ काबे से मतलब है न बुत-ख़ाने से
है फ़क़त जौक़ मुझे यार के घर जाने से

वो उठा क्या कि अब्र-ए-करम पहलू से
चश्म से चश्म बहे शोख़ के उठ जाने से

सोज़िश-ए-दिल न यक़ीं हो तो जिगर चीर के देख
आबले लाखों पड़े तेरे ही ग़म खाने से