Changes

निशान्त जैन / परिचय

161 bytes removed, 16:08, 22 फ़रवरी 2020
}}
<poem>
यूपीएससी की वर्ष 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल करने वाले निशान्त जैन, हिन्दी/भारतीय भाषाओं के माध्यम के टॉपर हैं। मुख्य परीक्षा में देश के तीसरे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले निशान्त ने निबंध और वैकल्पिक विषय (हिंदी साहित्य) के प्रश्नपत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे। उत्तर प्रदेश के मेरठ में साधारण पृष्ठभूमि में पले-बढ़े, निशान्त ने UPSC की वर्ष 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में 13वीं रैंक पाई। वह हिंदी/भारतीय भाषा मीडियम के अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की।टॉपर रहे।
इतिहास, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी में ग्रेजुएशन और हिंदी साहित्य में पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद यूजीसी UGC की नेटNET-जेJRF परीक्षा उत्तीर्ण की और दिल्ली यूनिवर्सिटी (D.आरU.एफ) से M. उत्तीर्ण Phil. की उपाधि प्राप्त की। कॉलिज के दिनों में डिबेट, काव्यपाठ, निबंध लेखन और क्विज़ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे निशांत हिस्सा लेने के शौक़ीन निशान्त ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की है। वह सिविल सेवा में चयनित होने से पहले भारतीय संसद में लोक सभा सचिवालय के राजभाषा प्रभाग में भी दो साल सेवा कर चुके हैं।की। LBSNAA में IAS की दो वर्ष की ट्रेनिंग के उपरांत JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री प्राप्त हुई।
कविताएं लिखने और युवाओं से संवाद स्थापित करने में रूचि रखने वाले निशान्त; भाषा-साहित्य-संस्कृति, गवर्नेंस, जनसंचार, सृजनात्मक लेखन, जेंडर संबधी मुद्दे, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कार्य के क्षेत्रों में गहरा रुझान रखते हैं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्टसेलर किताब '''मुझे बनना है UPSC टॉपर''' बेहद लोकप्रिय है। यह किताब इंग्लिश में '''All About UPSC Civil Services Exam''' के नाम से एक बेस्टसेलर किताब भी लिखी लोकप्रिय है। उनके एम. फ़िल. UPSC में निबंध के शोध पेपर पर गंगा सिंह IAS के साथ मिलकर उन्होंने '''अक्षर''' (राजकमल प्रकाशन) से '''सिविल सेवा परीक्षा के लिए निबंध''' नामक पुस्तक ‘राजभाषा सम्पादित की है। उनकी शोधपरक किताब '''राजभाषा के रूप में हिंदी’ हिंदी''' नेशनल बुक ट्रस्ट , भारत सरकार से छपी है। बच्चों के लिए लिखीं गयीं उनकी उनकी 31 और बाल कविताओं का कविता संकलन ‘शादी '''शादी बंदर मामा की’ नाम की''' प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हैं। उनकी मोटिवेशनल किताब '''रुक जाना नहीं''' युवाओं में बेहद लोकप्रिय हुई है और लगातार Amazon पर बेस्टसेलर रही है। वह यूट्यूब व सोशल मीडिया पर उनके लेक्चर/वीडियो काफ़ी लोकप्रिय हैं।  कविताएँ व ब्लॉग लिखने और युवाओं से संवाद स्थापित करने में रुचि रखने वाले निशान्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के 2015 बैच के अधिकारी हैं। उनका ब्लॉग है- nishantjainias.blogspot.in
</poem>
Mover, Reupload, Uploader
3,960
edits