Last modified on 3 अगस्त 2018, at 15:45

नीलकंठ / लक्ष्मीकान्त मुकुल

कहते थे दादा जी-‘दशहरा में
नीलकंठ का दर्शन होता है शुभकारी’
कहीं नहीं दिखता नीली गर्दन वाला वह पंछी
चिलबिल, बांस, इमली, गुलर के पेड़ों पर
फुदकता हुआ, फुसफुसाती है हवा कानों में
‘दबोच ले गयी है उसे भी
विकास की आंधी ने’