Last modified on 17 अप्रैल 2009, at 20:10

नैन हीन को राह दिखा प्रभु / भजन

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 17 अप्रैल 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नैन हीन को राह दिखा प्रभु ।
पग पग ठोकर खाऊँ मैं ॥

तुम्हरी नगरिया की कठिन डगरिया ।
चलत चलत गिर जाऊँ मैन ॥

चहूँ ओर मेरे घोओर अंधेरा ।
भूल न जाऊँ द्वार तेरा ।
एक बार प्रभु हाथ पकड़ लो । ( ३)
मन का दीप जलाऊँ मैं ॥