Last modified on 24 अक्टूबर 2013, at 12:25

पूजा / इमरोज़ / हरकीरत हकीर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 24 अक्टूबर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इक दिन
भगवान को पूछा
टूटे बाजारी फूलों से
किसी की पूजा हो सकती है?
भगवान ने हँस कर कहा
तूने देखा होगा
मंदिरों में घरों में
जहाँ कहीं भी टूटे फूलों से
पूजा होती है या हो रही है
वहाँ मैं पत्थर हो जाता हूँ
न सुनता हूँ न बोलता हूँ न देखता हूँ
पर जो खुद फूल बनकर
मेरी पूजा करता है
वहाँ मैं बुत नहीं बनता
उसे देख-देख
मैं भी फूल हो जाता हूँ
प्यार हो जाता हूँ…।