Last modified on 23 अगस्त 2017, at 17:02

बात को साफ कहो, सीधे कहो / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:02, 23 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बात को साफ कहो, सीधे कहो
वो भले तेज, भले धीमे कहो।

जो सही है वो कहीं व्यक्त करो
सामने मॅुह पे कहो, पीछे कहो।

बात ही क्या वो जो असर न करे
रुख बदल के वही अब तीखे कहो।

बात मंदिर की हो कि मस्जिद की
जो ज़रूरी वो ज़हर पी के कहो।

जिक्र सतयुग का न छेड़ो असमय
जी रहे युग जो वही जी के कहो।