Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 12:14

बारिश - 2 / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रिमझिम बारिश हो रही है
जैसे आसमान से झर रहा है आटा

मिट्टी के रोम-रोम :
चींटियों के असंख्य अकुलाए मुँह

घास पर थिर हैं
बारिश के मोती
जैसे नन्ही हथेलियों में
चिरौंजी के दाने

धूप आ गई
पल भर में घास
जगमगाते हीरों की खदान में बदल गई

सूर्य को
करोड़ों परमाणुओं में बाँटने का
करिश्मा है बारिश

नहाया सूर्य
इस वक़्त ठीक सिर के ऊपर है
सोचता हूँ
इंद्रधनुष अभी कहाँ उगा होगा
क्या यह खिली हुई घास
इंद्रधनुष का ही रंग है?