Last modified on 16 नवम्बर 2020, at 14:45

भक्त नादान बने बैठे हैं / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भक्त नादान बने बैठे हैं
संत भगवान बने बैठे हैं

क्या ज़माना है आ गया यारो
चोर दीवान बने बैठे हैं

देश का लुट रहा ख़़जाना है
आप दरबान बने बैठे हैं

जिनको होना था जेलखानों में
वो ही सुलतान बने बैठे हैं

कल जो नज़रें चुरा के चलते थे
अब निगहवान बने बैठे हैं

चार दिन के लिए वो आये थे
तब से मेहमान बने बैठे हैं

आप सब कुछ हैं जानते साहब
फिर भी अनजान बने बैठे हैं