Last modified on 23 फ़रवरी 2013, at 18:35

मत ग़ज़ब कर छोड़ दे ग़ुस्सा सजन / शाह मुबारक 'आबरू'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 23 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाह मुबारक 'आबरू' }} Category:गज़ल <poeM> मत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मत ग़ज़ब कर छोड़ दे ग़ुस्सा सजन
आ जुदाई ख़ूब नहीं मिल जा सजन.

बे-दिलों की उज़्र-ख़्वाही मान ले
जो कि होना था सो हो गुज़रा सजन.

तुम सिवा हम कूँ कहीं जागे नहीं
पस लड़ो मत हम सेती बेजा सजन.

मर गए ग़म सीं तुम्हारे हम पिया
कब तलक ये ख़ून-ए-ग़म खाना सजन.

जो लगे अब काटने इख़्लास के
क्या यही था प्यार का समरा सजन.

छोड़ तुम कूँ और किस सीं हम मिलें
कौन है दुनिया में कोई तुम सा सजन.

पाँव पड़ता हूँ तुम्हारे रहम को
बात मेरी मान ले हा हा सजन.

तंग रहना कब तलक गुंचे की तरह
फूल के मानिंद टुक खिल जा सजन.

‘आबरू’ कूँ खो के पछताओगे तुम
हम को लाज़िम है इता कहना सजन.