Last modified on 5 जुलाई 2011, at 00:38

मुझे भी अपना बना लो, बहुत उदास हूँ मैं / गुलाब खंडेलवाल


मुझे भी अपना बना लो, बहुत उदास हूँ मैं
गले से आके लगा लो, बहुत उदास हूँ मैं

अँधेरा लूटने आया है रोशनी का सुहाग
दिया कोई तो जला लो, बहुत उदास हूँ मैं

नये सिरे से सजायेंगे ज़िन्दगी को आज
फिर अपने पास बुला लो, बहुत उदास हूँ मैं

गिरे थे तुम भी तो ऐसे ही चोट खाके कभी
हँसो न देखनेवालो! बहुत उदास हूँ मैं

अब इससे बढ़के कँटीली भी राह क्या होगी
खिलो भी पाँव के छालो! बहुत उदास हूँ मैं

झकोरे खाने लगी नाव आके तीर के पास
बचा सको तो बचा लो, बहुत उदास हूँ मैं

बिखर चली हैं पँखुरियाँ गुलाब की सब ओर
कोई तो आके सँभालो, बहुत उदास हूँ मैं