Last modified on 16 मई 2014, at 13:53

मेरी जान! साँस लेने को जीना नहीं कहते / तारा सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 16 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारा सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी जान! साँस लेने को जीना नहीं कहते
जो मिलकर दे दगा, उसे बेगाना नहीं कहते

उसने आँखों का जाम नजरों से पीया नहीं
उसे पिलाया गया है, इसे पीना नहीं कहते

फ़ुरकत की बेताबी में कुछ से कुछ
कह जाने को, होश गंवाना नहीं कहते

अपनी पलकों पर बिठाकर जो करे हलाक
वह आशना है, उसे ना-आशना नहीं कहते

अश्क मिजगां को छोड़कर खाक में मिलते हैं
इसे अहले-अदम से मिलना नहीं कहते