Last modified on 6 मार्च 2017, at 18:06

मैं भी तो देखूँ / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:06, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं भी तो देखूँ कब तक तुम
यों पाषाण समान रहोगे।

माना मेरा तुम पर कोई
किसी तरह का जोर नहीं है;
पर मेरी वंदना-अर्चना
का भी कोई छोर नहीं है।

आज नहीं तो कल तुम मेरे
आँसू की मुसकान बनोगे॥1॥

भूल हुई मुझसे जितनी उन
से इन्कार नहीं करता हूँ;
हाड़-माँस के तन की-
दुर्बलता स्वीकार सदा करता हूँ।

पर मानव की शक्ति कभी तो
तुम मुझमें पहचान सकोगे॥2॥

कोई मंदिर, कोई मस्जिद,
कोई गिरिजाघर, गुरुद्वारे;
अपने-अपने नियम धरम को
जाते प्रतिदिन साँझ-सकारे।

पर मेरे तो तुम्हीं एक दिन
धरम-करम-ईमान बनोगे॥3॥

बोलो तो भी ठीक, न बोलो
तो भी ठीक मुझे लगता है;
मेरा मन तो भीतर भीतर
मुझसे यह कहता रहता है।

अभिशापित इस जीवन के तुम
ही मंगल वरदान बनोगे॥4॥

मेरी पूजा और प्रार्थना-
भजन-भाव-विश्वास-भावना-
गीत-ताल-लय-छंद-राग-स्वर
आराधन-आरती-साधना-

में होगी यदि शक्ति, कभी तो
तुम मेरे भगवान बनोगे॥5॥

8.9.58