Last modified on 28 मार्च 2011, at 11:39

ये आमजन की आग / प्रेमशंकर रघुवंशी

आग है-
ये आग है
मेहनतकशों की आग है !!

आग है यह विषमता को
मिटाने की आग है
आग है यह दनुजता को
मिटाने की आग है

दुश्मनों के वास्ते
ये रक्तरंजित फाग है ।

आग भूखों मुफ़लिसों की
आह से निकली हुई
आग है यह क्रांतिपथ की
राह से निकली हुई

युद्ध का आह्वान करती
शुद्ध भैरव राग है ।

नव-धनाढ्यों के अहं को
जलाने की आग है
ख़ाक में पूँजीपति को
मिलाने की आग है

आग है यह सर्वहारा
के उदर की आग है ।

उठ रहा है आदमी अब
गर्जना करता हुआ
मानवी अधिकार पाने
चेतना भरता हुआ

ये प्रलय के महासागर
से निकलती झाग है ।