Last modified on 23 मई 2018, at 09:51

रिक्शा वाले / संजीव ठाकुर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:51, 23 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव ठाकुर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रिक्शा वाले, रिक्शा वाले
कहाँ-कहाँ तुम जाते हो
पापा को दफ्तर पहुँचाते
मम्मी को घर लाते हो।

सर्दी, गर्मी या बरसात
सुबह, दोपहर या हो रात
हरदम दौड़ लगाते हो
चक्का खूब घुमाते हो।

दुबले-पतले, नाटे, छोटे
भारी-भरकम, मोटे-मोटे
सबका भार उठाते हो
रिक्शा तेज चलाते हो।

कोई प्रेम से बतियाता है
पर कोई गुस्साता है
सुन लेते हो सबकी बातें
आगे बढ़ते जाते हो।