Last modified on 15 सितम्बर 2009, at 19:24

ले चलो नौका अतल में / रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 15 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर शुक्ल 'अंचल' |संग्रह= }} <poem> उड़ रहा उन्मत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उड़ रहा उन्मत्त दुर्दिन आज जाग्रत प्राण मेरे!
आज अंतर में प्रलय है, लुट रहा उन्माद घेरे,
किन्तु जाना ही पड़ेगा
इस तृषावाहन अनल में।

बाँध दे लहरें तरी से हम पथिक तूफ़ान-धारी,
चिर विसर्जन स्वप्न सजते हम प्रवाहों के पुजारी
क्षुब्ध गति का स्रोत प्रतिक्षण,
ले चलो नौका अतल में।

इस पिपासा के भँवर मे प्रज्वलित आवर्त चलते,
लुट रहा उद्दाम यात्री, श्वास के संचय निकलते,
हम महातम के बटोही,
ले चलो नौका अतल में।

तीर लगता आज सूना-सा, सूखों के व्यर्थ संचय,
रोक लेगा कौन जीवन विश्व-पथ का एक परिचय,
यह महावाणी, अलक्षित, गर्त
है घनघोर जल में।

यह विफल तृष्णा पराजित प्राण की जलती निशानी,
यह अकंपित-सी तरी व्याकुल बटोही की कहानी,
आज नूतन पथ सजाते
ले चलो नौका अतल में।