Last modified on 2 फ़रवरी 2017, at 11:17

विदा / श्वेता राय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:17, 2 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ठहर! विदा तो बोल

मन की पीड़ा के पन्नों पर
असुअन की जो स्याही है
उससे अंतर की व्यथा को अब मुझ पर तू खोल
ठहर! विदा तो बोल

विरह वेदना तो आती है
मिलन भरे हर पल के बाद
जीवन की इस सच्चाई में रस मीठा तू घोल
ठहर! विदा तो बोल

भोर रश्मियाँ जब आती हैं
यादें तेरी बिखराती हैं
प्रीत पगी रातों का होता कब कोई है मोल
ठहर! विदा तो बोल

जाना तुमको है तो जाओ
मन के गागर को छलकाओ
भीगे मेरे नयन कोर को समझे तू बेमोल
ठहर! विदा तो बोल..