Last modified on 27 अप्रैल 2023, at 20:15

विस्मृति / रुचि बहुगुणा उनियाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 27 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि बहुगुणा उनियाल |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्त्री का समर्पण
शुक्राणु का भविष्य बदल देता है
भले ही,
वह शुक्राणु हो
एक अहंकारी पुरुष के वीर्य का अंश

परन्तु, स्नेहिल माता की स्निग्ध कोख में
आश्रय पा तज देता है अहंकार का गुण
हो जाती है तिरोहित क्रूरता की प्रवृत्ति
और धारण कर लेता है
माता के गुणों की शीतलता
सुनो !
दुनिया के दहशतगर्दों
नौ महीने कोख में रह कर जो सीखा
उसे कैसे भुला देते हो तुम सब?