Last modified on 26 दिसम्बर 2011, at 22:23

संकल्प अनुज-सा / रमेश रंजक

जनमे जब संकल्प अनुज-सा
सगी बहिन-सी शिकन
थाम ले हाथ
क्या करूँ ?
बैठे जो हाथों के भीतर हाथ
न दें जब साथ
क्या करूँ ?

पंखों की उड़ान बन्दी
कैसी आज़ादी है ?
पोती जैसी देह
रूह दादी-परदादी है

मन भीतर के अस्पताल में
रोगी पड़ा अनाथ
क्या करूँ ?

लोहा जब-जब गर्म हुआ है
पिटा हथौड़े से
फिर कैसे उपदेश तराशूँ
लम्बे-चौड़े से

सड़कों को रोटी-बेटी जब
ख़ुद ही दें फुटपाथ
क्या करूँ ?