Last modified on 26 मई 2017, at 17:43

सुरजन की कथनी / सुरजन परोही

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 26 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरजन परोही |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम कहाँ पर थे
कहाँ पर हैं
और कहाँ जाना चाहते हैं
याद दिलाता है वह इतिहास
जो भारत माता गुरु के नाम से
जाना जाता था
सारा संसार उससे
शिक्षा पाता था
उनकी ही औलाद
जाकर बसी परदेसों में
सब कुछ साथ ले गए
सँभाल न सका
हम गिरे उसे भी घिरा दिए
खो जाने के बाद
याद आती है
हमें कहाँ जाना है
कैसे बचाना है
उन जड़ों को
फिर से सींचा
जो साल पहले था
आज भी है
उसे जिन्दा रखा
फिर छाया मिलेगी
फल मिलेगा
और उन फलों के बीज से
हम अपना बाग फिर सजाएँगे।