Last modified on 4 जुलाई 2011, at 03:15

हवाएँ चैत की / अज्ञेय

बह चुकी बहकी हवाएँ चैत की
कट गईं पूलें हमारे खेत की
कोठरी में लौ बढ़ा कर दीप की
गिन रहा होगा महाजन सेंत की।