Last modified on 13 अगस्त 2013, at 21:43

हवा के साथ ये कैसा मोआमला हुआ है / हुमेरा 'राहत'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हुमेरा 'राहत' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हवा के साथ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवा के साथ ये कैसा मोआमला हुआ है
बुझा चुकी थी जिसे वो दिया जला हुआ है

हुज़ूर आप कोई फै़सला करें तो सही
हैं सर झुके हुए दरबार भी लगा हुआ हे

खड़े हैं सामने कब से मगर नहीं पढ़ते
वो एक लफ़्ज जो दीवार पर लिखा हुआ है

है किस का अक्स जो देखा है आईने से अलग
ये कैसा नक़्श है जो रूह पर बना हुआ है

ये किस का ख़्वाब है ताबीर के तआक़ुब में
ये कैसा अश्क है जो ख़ाक मे मिला हुआ है

ये किस की याद की बारिश में भीगता है बदन
ये कैसा फूल सर-ए-शाख़-ए-जाँ खिला हुआ है

सितारा टूटते देखा तो डर गई ‘राहत’
ख़बर न थी यही तक़दीर में लिखा हुआ है