Last modified on 13 दिसम्बर 2008, at 20:54

हवा से, पेड़ से या आदमी से / जहीर कुरैशी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:54, 13 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवा से पेड़ से या आदमी से
कई बातें न कह पाए किसी से

वो जिसने ‘उर्वशी’ देखी नहीं है
वो तुलना कर रहा है ‘उर्वशी’ से

मैं अक्सर इस विषय में सोचता हूँ-
कमल जन्मा है कैसे गन्दगी से?

वो दुश्मन था मुझे तब डर नहीं था
मैं अब डरता हूँ उसकी दोस्ती से

नदी भी पार कर पाया नहीं है
वो केवल अपने मिश्चय की कमी से

हुआ है झील के पानी से कम्पन
तुम्हारी उस ज़रा-सी कंकरी से

महायुद्धों के ख़तरे कब टलेंगे
चलो,मैं पूछता हूँ आप ही से !