Last modified on 16 नवम्बर 2020, at 14:14

हूँ मुसाफ़िऱ सफ़र ज़रूरी है / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:14, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हूँ मुसाफ़िऱ सफ़र ज़रूरी है
प्यास भी तो अभी अधूरी है

मेरे घर से है दूर घर उसका
पर दिलों में न कोई दूरी है

हो न पाया मैं कामयाब कभी
मुझको आती न जी हुजूरी है

क्या नतीजा़ हो ख़ुदा ही जाने
मेरी कोशिश तो मगर पूरी है

मौत से डर किसे नहीं लगता
मेरी गरदन पे रखी छूरी है

खूब कुहरा है कुछ नहीं दिखता
आज की सुबह भी बेनूरी है