Last modified on 25 मई 2013, at 18:00

मेरे माज़ी, धुंआ हो कर, तुम खो गए हो कहीं / नीना कुमार

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 25 मई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे माज़ी, धुंआ हो कर, तुम खो गए हो कहीं
ये अलग बात है, शायद, के तुम गए ही नहीं
कभी खुशबू, कभी सरगोशियाँ, बन बन के
तेरी गुज़री हुई साँसें, हैं, मुझे मिलने आतीं
हवा में, कब से हैं घुले, गुज़रे पलों के नगमें
लौट आतें हैं वो, सागर की लहरों की तरह,
और साहिल सा मैं बैठा हूँ शब्-ओ-रोज़ यहाँ
के एक रोज़ यूँ ही, सागर ही ना मैं बन जाऊँ