Last modified on 8 जुलाई 2013, at 16:50

अजब इक शोर सा बरपा है कहीं / जॉन एलिया

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 8 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जॉन एलिया }} {{KKCatGhazal}} <poem> अजब इक शोर सा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अजब इक शोर सा बरपा है कहीं
कोई खामोश हो गया है कहीं

है कुछ ऐसा के जैसे ये सब कुछ
अब से पहले भी हो चुका है कहीं

जो यहाँ से कहीं न जाता था
वो यहाँ से चला गया है कहीं

तुझ को क्या हो गया, के चीजों को
कहीं रखता है, ढूंढता है कहीं

तू मुझे ढूंढ़, मैं तुझे ढुंढू
कोई हम में से रह गया है कहीं

इस कमरे से हो के कोई विदा
इस कमरे में छुप गया है कहीं