Last modified on 23 जनवरी 2009, at 22:02

एक नदी की कहानी / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (एक नदी की कहानी / अवतार एन गिल यह लेख का नाम बदल कर एक नदी की कहानी / अवतार एनगिल कर दिया गया हैं (अन)

उन दिनों
किसनपुरा के करीब
एक निरंतर निनादित नदी रहती थी
मन की मौज में
कार्तिक की गुनगुनी धूप ओढ़कर
बाँस के जंगल
संग-संग बहती थी

पारदर्शी पानी में
दिप-दिप जगमाते
नीले.. हरे .. कत्थई पत्थर बिखेरते
सुनहरी धूप के सैंकड़ों दुखद रंग

किनारों पर
कभी-कभार
घूमते दिख जाते मछुआरे

डालते जाल

खींचते, तरल आँखों वाली
सुनहली मछलियाँ

धीरे-धीरे
बढ़ी भूख़
गहरे काले जल मे
बिछने लगा बारूद
और ... धमाकों के बाद
तिकोने कटाव वाले “रोके” पर
लूटी जाने लगीं
डब-डब आँखों वाली
मरी जलपरियाँ
जिस दिन बारूद लगता
गाँव भर में
उतसाह का माहौल रहता
पास के कस्बे में
गिर जाते
मच्छी के भाव
देखते-देखते
नदी के उजले माथे पर
मैला उतरने लगा
सिकुड़ने लगे
उसके पाट
निर्जन हुए घाट

नदी के पेट में
भीतर-ही-भीतर
ढोल-सा
लुड़कने लगा
तैज़ाबी मलवा

गाँव अब भी वही है
वही है नदी
अंतर बस इतना है—
अब वह शोर नहीं मचाती
अब वह गीत नहीं गाती
बुद-बुद बहती है
चुप-चाप रहती है
किसनपुरा गाँव के पास
एक नदी