Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:09

थिएटर-2 / विष्णुचन्द्र शर्मा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:09, 17 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल सूखे पहाड़ में
मैंने नहर बनाई थी।
अदबदा कर पर्वत से लूढ़के थे पत्थर।
पत्थर तराश कर
कल मैंने रची थी कला-प्रदर्शनी
आज लकड़ी काटकर
खिड़की बनाई थी मैंने
जड़ा था उसमें शीशा।
सूखे पहाड़
गर्दन उठाकर
या पीठ के बल लेटकर
देख रहे हैं
मेरा रचना-संसार।