Last modified on 17 अगस्त 2011, at 21:01

न छोड़ यों मुझे, ऐ मेरी ज़िन्दगी! बेसाज़ / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 17 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


न छोड़ यों मुझे, ऐ मेरी ज़िन्दगी! बेसाज़
कभी तो मैं भी अदाओं का तेरी था हमराज़

नहीं किसीसे भी मिलता है अब मिजाज़ इसका
कुछ इस तरह था छुआ उसने मेरे दिल का ये साज़

तमाम उम्र बड़ी कशमकश में गुज़री है
कभी तो मुझको बता दे तू अपने प्यार का राज़

पता नहीं कि कहाँ रात गिरी थी बिजली!
कहींसे कान में आयी थी चीख़ की आवाज़

गुलाब! बाग़ में क्या-क्या न गुल खिलाता है
ये हर सुबह तेरे खिलने का एक नया अंदाज़!