Last modified on 22 अक्टूबर 2009, at 18:17

भेंट / प्रेमरंजन अनिमेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 22 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मेरी प्रत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी प्रतीक्षा है मेरा स्वप्न

सब कुछ अच्छा-अच्छा
सोच कर रखता तुम्हारी अगवानी के लिए

पर तुम आते
और टूट जाता बाँध
बह निकलता
जिस तरह हूँ जैसा

बुरा न मानना
हमेशा के लिए
मत रूठना
माफ़ कर देना
इस बार भर

कर सकूँ
सब सोचा
सब सही

एक वसर और
फिर आना ज़रूर...