Last modified on 23 जुलाई 2011, at 01:19

जो पीने में ज़्यादा या कम देखते हैं / गुलाब खंडेलवाल


जो पीने में ज़्यादा या कम देखते हैं
वे अपने ही मन का वहम देखते हैं

हमें देखते देख शरमा गये वे
नहीं यों किसीका भरम देखते हैं

किसीने हँसी में न कुछ कह दिया हो!
इधर आजकल उनको कम देखते हैं

कहीं चोट सीने में गहरी लगी है
हम आज उनकी आँखें भी नम देखते हैं

यहीं छोड़ दें बात बीते दिनों की
न तुम उनको देखो, न हम देखते हैं

गुलाब! इन पँखुरियों को छितरा रहे वे
कलाई में कितना है दम, देखते हैं