भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पानी
पड़ा भँवर में नाचे;
नाव किनारे थर-थर काँपे;
चिड़िया पार गई;
नदिया हार गई।

पाथर पड़े
अगिन दहकाए,
संज्ञा-शून्य
समाधि लगाए;
दुपहर मार गई,
ऐंठ उतार गई।

रचनाकाल: २६-०८-१९७८